Skip to main content

Posts

BREAKING NEWS FOR INDIAN AND JHARKHAND

Ads Cricket Score

विराट कोहली ऐसे ही खेलते रहे तो सचिन तेंदुलकर के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो सकते हैं विराट कोहली का मौजूदा प्रदर्शन देखते हुए सचिन के 49 शतकों और 18,426 रनों का रिकॉर्ड भी उनकी पहुंच के बाहर नहीं लग रहा चन्दन शर्मा  शेयर  ट्वीट  ईमेल  रेडिट  प्रिंट  शेयर  ट्वीट  ईमेल  रेडिट  प्रिंट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए वनडे सीरिज के पहले मुकाबले में अपने 200 मैच पूरे कर लिए. इस मुकाबले में करियर का 31वां शतक ठोक कर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया है. शतकों के मामले में विराट कोहली से ऊपर अब केवल सचिन तेंदुलकर (49 शतक) हैं. उनकी इस ताजा उपलब्धि के साथ ही क्रिकेट प्रशसंकों के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या विराट वनडे में सचिन के शतकों और कुल रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है, पर जानकारों के मुताबिक इतना तय है कि वे अपनी हर पारी के साथ ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के कद के और करीब पहुंचते चले जाएंगे.

Latest posts